लातेहार. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने लातेहार युवा जिला कमेटी का विस्तार किया है. सर्वसम्मति से निशांत यादव को युवा जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रवींद्र सिंह सचिव, सुनील कुमार सिंह और दिनेश कुमार उपाध्यक्ष चुने गये. बहादुर भोक्ता और चंद्रदेव सिंह सह-सचिव, रंजय कुमार कोषाध्यक्ष, अमरेश सिंह महामंत्री, नितेश यादव मीडिया प्रभारी, विश्वास कुमार प्रवक्ता व अनिल कुमार एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुने गये. कुलदीप नायक को महुआडांड़ प्रखंड अध्यक्ष और प्रेम शंकर पांडेय को प्रखंड सचिव नियुक्त किया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को 15 दिनों के भीतर जिला युवा मोर्चा, एससी मोर्चा, प्रखंड और पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार का निर्देश दिया गया. नव निर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जेएलकेएम ही झारखंड की एकमात्र पार्टी है, जो युवाओं के हक और अधिकार की बात करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

