20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के योगदान को सम्मान देने की जरूरत: डीसी

स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लातेहार. स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं जल सहिया स्वयं सहायता समूह की दीदीयों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महिला दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व जल जीवन मिशन के तहत अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली एवं एसएलआरएम के तहत प्रशिक्षण ले चुकी जलसहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को शॉल ओाढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड की एसएलआरएम प्रशिक्षित नेहा कुमारी व अंबिका देवी को एसएलआरएम के लिए सर्वे पत्र देकर शनिवार से डोर-टू-डोर सर्वे की शुरुआत की. उपायुक्त ने जिलेवासियों को महिला दिवस की बधाई दी. कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों, समानता और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है. महिला सशक्तीकरण सिर्फ एक सामाजिक आवश्यकता नहीं, बल्कि प्रगतिशील समाज की पहचान है. उन्हाेंने कहा कि इस दिन हम न सिर्फ महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करते हैं, बल्कि यह संकल्प लेते हैं कि हम उन्हें समान अवसर देने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 33 पंचायतों और नगर पंचायतों में एसएलआरएम के लिए सर्वे की शुरुआत की जा रही है. चयनित पायलट पंचायतों में एक अप्रैल तक सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि एसएलआरएम के तहत लातेहार जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में जलसहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदियों की भूमिका अहम है. उपायुक्त ने नगरवासियों से अपने घरों के सूखा एवं गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबीन रखने एवं कचरा वाहनों में ही कचरा डालने की अपील की. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, नगर प्रशासक राजीव रंजन, पेयजल के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा व जेएसएलपीस डीपीएम संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel