बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी सभागार में गुरुवार को बीइइओ नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल साधनसेवी एवं प्रखंड साधन सेवी की बैठक हुई. इसमें नवभारत साक्षरता परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर चर्च की गयी. इस दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं साधनसेवियों को बताया गया कि आगामी 23 मार्च को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के 30 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी विद्यालय के चिह्नित (नव साक्षर) 15 से 60 वर्ष के लोगों को शामिल करना है. इस परीक्षा में पूरे प्रखंड से 3000 लोगों को शामिल करना है.. चिन्हित लोगों को पंचायत मुख्यालय के विद्यालय में परीक्षा हेतु शामिल कराना है. परीक्षा में शामिल लोगों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा उत्तीर्ण होने के बाद साक्षर प्रमाण पत्र दिया जायेगा सभी प्रधानाध्यापकों एवं साधनसेवियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्देश बीइइओ ने दिया. मौके पर विद्यासागर पांडेय, अजय कुमार, अजय दास, अभिमन्यु सिंह, सतवान पांडेय, कन्हाई राम, सुनील कुमार, मनोज झा व अजीत सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

