लातेहार. जिले के मनिका प्रखंड में भाजपाइयों ने रविवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह के आगमन पर उनका स्वागत किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार ने बुके देखकर उनका स्वागत किया. जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए मनिका के किसान सूर्यदेव सिंह के पुत्र विक्रम सिंह उर्फ श्रवण के निवास स्थान एजमाड में पहुंच कर चतरा सांसद श्री सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पढ़ने वाले की कभी हार नहीं होती है इसलिए बच्चों को पढ़ाई से दूर नहीं भागना चाहिए. मन लगाकर पढ़ाई करने से आपको जरूर सफलता मिलेगी इसका उदाहरण विक्रम कुमार हैं. वहीं, कुछ ग्रामीणों ने चतरा सांसद से मनिका से बेसना जाने वाली सड़क जो बारिश के कारण बह कर खंडहर हो गया है. इस समस्या से अवगत कराते हुए लिखित आवेदन दिया. इस संबंध में श्री सिंह ने कहा कि बहुत जल्द सड़क कि समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल जायेगी. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा, संदीप उरांव, धर्मजीत राय, विशु राय, मंटू प्रसाद गुप्ता, दरोगी यादव, लव कुमार यादव, शंकर दुबे, बिट्टू कुमार व दिलीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अभियान शुरू बालूमाथ़ फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाये जाने वाले अभियान की शुरुआत रविवार को की गयी. स्थानीय सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ अमरनाथ प्रसाद व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान की सफलता को लेकर जनभागीदारी जरूरी है. कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा. आज से स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया की दवा लोगों को खिलायेंगे. बताया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बीमारी की जानकारी पांच-सात वर्ष बाद चलती है. इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिये. कहा कि फाइलेरिया को हाथी पांव नामक बीमारी से भी जाना जाता है. इससे बचने के लिए हर व्यक्ति को दवा का सेवन करना चाहिए. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. मौके पर डॉ अलीशा टोप्पो, एएनएम रीता कुजूर, बीपीएम मृत्युंजय कुमार, मिथिलेश कुमार, एएनएम रजंती कुमारी, दीपांशु कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

