बरवाडीह. प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी की पहल पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने किडनी रोग की गंभीर बीमारी से ग्रसित प्रखंड के आदर्श नगर निवासी पवन कुमार जायसवाल पिता सतीश जायसवाल को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. सांसद कालीचरण सिंह ने न केवल आर्थिक सहायता दी, बल्कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. सांसद ने पीड़ित के पिता से दूरभाष पर बात कर स्थिति से अवगत होते हुए पीड़ित के प्रति पूरी सहानुभूति प्रकट करते हुए तत्काल आर्थिक सहयोग किया. सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा गंभीर बीमारी के लिए मिलने वाली सहायता के तहत इलाज का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने को कहा ताकि अन्य सहयोग किया जा सके. मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, भाजपा नेता राकेश रंजन, मनीष भगत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अजय प्रसाद, सुनील सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. 67 वाहन चालकों का चालान काटा गया
लातेहार. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर पिकनिक स्पॉट एवं अन्य दुर्घटना संभावित स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात के नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया. उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष से हर ब्लैक स्पॉट एवं पिकनिक स्पॉट पर निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 67 वाहन चालकों का ई-चालान काटा. दिसंबर और जनवरी में पिकनिक स्पॉट क्षेत्र में अचानक दुर्घटनाओं में वृद्धि की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. दुपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों का परिचालन करें ताकि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना में लगाम लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

