लातेहार. विधायक प्रकाश राम ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विभागों के लिये अपने प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है. विधायक ने इस संबंध में उपायुक्त को संबोधित एक पत्र जारी किया है. विधायक अनिल कुमार सिंह (धर्मपुर) को कृषि विभाग का प्रतिनिधि मनोनीत किया है. बालूमाथ के संजीव कुमार (पप्पू सिन्हा) को परिहवन विभाग, बालूमाथ के अशोक प्रसाद को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृष्णा कुमार यादव को भूमि संरक्षण पदाधिकारी, हेरहंज के इनातू निवासी उपेंद्र यादव को खनन विभाग, चंदवा को राजकुमार पाठक को खाद्य आपूर्ति विभाग, आदर्श रवि राज को शिक्षा एवं पर्यटन विभाग, राजकिशोर पासवान को युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग, लवकुश सिंह को भू-अर्जन, भूमि सुधार व राजस्व विभाग, महेंद्र प्रसाद (अनिल प्रसाद) को पेयजल व स्वच्छता विभाग, शैलेश कुमार सिंह को विद्युत विभाग, राजू उरांव को समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए), विनिता टोप्पो को समाज कल्याण विभाग,उमर आलम को जिला कल्याण विभाग, देवनदंन प्रसाद को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति एवं जिला अस्पताल प्रबंधन समिति, प्रभात कुमार गुप्ता को सीएसआर (डीवीसी) गतिविधियों का प्रतिनिधि मनोनीत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है