बेतला. सरईडीह शिव शक्ति मंदिर में रामनवमी पर्व मनाने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि के रूप में शिव मंदिर के संरक्षक अमरेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. बैठक में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा-अर्चना की जायेगी. साथ ही रामनवमी झंडा के साथ भव्य जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष जोखन प्रसाद, उमेश प्रसाद, निरंजन प्रसाद, संजीव कुमार गुप्ता, अरुण सिंह व बृजकिशोर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

