लातेहार. जिला मुख्यालय के मांको डाक बंगला में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक शनिवार को होगी. बैठक में जिला परिषद प्रशासन और विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया जिला परिषद के सदस्यों की लंबे समय से बैठक आयोजित नहीं हुई है. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. जिप सदस्यों की ओर से उठाए गये सवालों का अनुपालन भी समय पर नहीं हो पा रहा हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के तीन साल के कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला परिषद प्रशासन की ओर से टालमटोल करते हुए सदस्यों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके खिलाफ सभी सदस्य आंदोलन को लेकर बाध्य हो गये हैं. बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर भी चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है