बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित भामाशाह नगर में बुधवार की देर शाम रामनवमी को लेकर प्रखंड के सभी अखाड़ा समितियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महावीर मंडल बालूमाथ के अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने की. बैठक में सभी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्षों ने विजयादशमी के दिन निकलनेवाले जुलूस से संबंधित जानकारी दी. वहीं अपना रूट चार्ट व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी. अध्यक्षों ने अष्टमी की रात्रि झंडा मिलान समय पर करने की बात कही. चट्टी टोला अखाड़ा के अध्यक्ष पप्पू विश्वकर्मा व बड़का बालूमाथ रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष पंचानंद पांडेय ने अपनी समस्याएं रखी. कहा कि कुछ बात शांति समिति की बैठक में रखी जायेगी. प्रशासन से इसका समाधान करने की अपील की जायेगी. बैठक में मुरपा मोड़ अखाड़ा समिति के शशिभूषण गुप्ता, संजू ओझा, बड़का बालूमाथ से सुनील गुप्ता, राजीव रंजन, पप्पू ठाकुर, टमटमटोला समिति से रामकुमार गुप्ता, चट्टीटोला समिति से सोनू साहू, अर्जुन कुमार, हरिजन टोला समिति से विनोद भुइयां, धर्मजीत भुइयां, चेताग अखाड़ा से भी कई लोगों ने अपने विचार रखे. बैठक में सुरेंद्र गुप्ता, अर्जुन साव, तपेश्वर साहू, मनोहर गुप्ता, दिवाकर साहू, बिट्टू सोनी, विशाल कुमार, गुड्डू गुप्ता, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, दिलीप कुमार, पंकज सिन्हा, बहादुर साव, प्रयाग साव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

