चंदवा. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा देने आयी छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की छात्रा ख्रीस्त राजा उवि में मैट्रिक की परीक्षा देने आयी थी. वह अपना बैग व मोबाइल समेत अन्य सामान परीक्षा केंद्र के बाहर रख परीक्षा में बैठी थी. परीक्षा के बाद जब वह बाहर निकली, तो बैग से मोबाइल गायब पाया. उसने अपनी सहेली से मोबाइल मांग कर अपने नंबर पर संपर्क किया, तो एक युवक ने फोन रिसीव कर उसे इंदिरा गांधी चौक बुलाया. वहां पहुंचने पर युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट की, जिससे छात्रा घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्रा से मामले की जानकारी ली.मामले में पीड़िता के आवेदन के आधार पर चंदवा थाना में चंदवा के अनगड़ा निवासी रामकिशुन गंझू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है