लातेहार ़ नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक भवन वार्ड संख्या 15 में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड 11 और 15 के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह और सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह ने शिविर का उद्धाटन किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर काे सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि लोगों को सरकारी योजना का लाभ उनके घर पर मिले इसी उद्देश्य से वार्ड वार शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिया जा रहा है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए लोग शिविर में आवेदन दें उसके बाद सरकारी पदाधिकारी और कर्मी उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया. कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्डों का स्ट्रीट लाइट रिपेयर, चापाकल रिपेयर एवं पूर्ण सफाई की गयी. मौके पर नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया भगत, रणधीर कपूर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. अनियंत्रित होकर बाइक से गिरे मां-बेटा, घायल
बालूमाथ़ रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत मकईयांटांड़ गांव के समीप गुरुवार को बाइक से गिरकर मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मुकेश साव पिता जगदीश साव अपनी मां रूनिया देवी (ग्राम शेरेगड़ा, बालूमाथ) को चंदवा स्थित एक चिकित्सक के पास लेकर गये थे. यहां से दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. मकईयांटांड़ गांव के समीप कोल डस्ट को रोकने के लिए एनएच पर किये गये पानी छिड़काव के कारण चिकनाई युक्त कीचड़नुमा सड़क हो गयी थी. इसी कीचड़ में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी. इससे दोनों मां-बेटा अनियंत्रित होकर गिर पड़े और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अलीशा टोप्पो ने उनका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

