चंदवा़ चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत टूढ़ामू गांव निवासी सह नगर मंदिर के पुजारी मयंक मिश्रा के घर से लाखों रुपये मूल्य के जेवर व नकद की चोरी के मामले का खुलासा अभी हुआ भी नहीं है कि चोरों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. हालांकि, इसमें चोर सफल नहीं रहे. एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. स्थानीय सरोज नगर निवासी बनवारी साहू के घर में शनिवार की रात चोरी का प्रयास किया गया. किरायेदारों की समय पर मौजूदगी व सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को बनवारी साहू के परिवार में विवाह समारोह था. परिवार के सभी सदस्य इसमें शामिल होने प्रह्लाद बैंक्वेट हॉल गये थे. घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसी बीच चोरों ने सूने घर को निशाना बनाने की कोशिश की. चोरी का प्रयास शुरू किया. देर रात यहां रहनेवाले किरायेदार विवाह समारोह से वापस लौटे, तो उन्होंने मुख्य द्वार और बाउंड्री के समीप संदिग्ध गतिविधि देखी तो तत्काल शोर मचाया. चोरी का प्रयास कर रहे चोर बाउंड्री फांदकर भागने में सफल रहे. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक को दी. इसके बाद घर के लोग यहां पहुुंचे. बढ़ती चोरी की घटना से आम लोग चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन रोड में भी पेट्रोलिंग कराने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

