जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ में महाशिवरात्रि पर लगनेवाले मेला का उदघाटन पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को किया.
लातेहार. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ में महाशिवरात्रि पर लगनेवाले मेला का उदघाटन पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को किया. इस दौरान एसपी ने मेले में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश संवेदक को दिया. उन्होंने मेला के इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. वहीं रात में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था एवं मेला में आनेवाले लोगों का ख्याल करने का निर्देश दिया. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता बरतने की बात कही. एसपी ने कहा कि मेला परिसर में शराब की बिक्री पर पूर्णत: बंद रहेगी. ठेकेदार नागेंद्र पाठक ने बताया कि मेले में झूला, मौत का कुआं, रेल, डिस्को डांस, जंपिग यार्ड आदि आकर्षण का केंद्र होगा. सौंंदर्य प्रसाधनों समेत अन्य तरह के स्टॉल लगाये जायेंगे. मौके पर आलोक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पाठक, रंजीत कुमार, सतीश कुमार व परितोष ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है