हेरहंज. स्थानीय बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा व श्रीराम महायज्ञ का आयोजन मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य श्रीश्री 1008 स्वामी शेषनारायणाचार्य जी के सानिध्य में पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न कराया गया. धर्माचार्यों व विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कार्य संपन्न कराया. श्रद्धालुओं ने भी भक्ति भाव से समस्त अनुष्ठान में हिस्सा लिया. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. पुर्णाहुति के बाद संत व विद्वानों को विदाई दी गयी. वहीं भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर महायज्ञ समिति के लोग व श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है