11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां कल्याणी नर्सिंग होम सील, संचालक पर मामला दर्ज

रामजीवन प्रसाद के घर में संचालित मां कल्याणी नर्सिंग होम को बालूमाथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, थाना प्रभारी राजा दिलावर व पुअनि जितेंद्र कुमार ने बुधवार को सील कर दिया.

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजीवन प्रसाद के घर में संचालित मां कल्याणी नर्सिंग होम को बालूमाथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, थाना प्रभारी राजा दिलावर व पुअनि जितेंद्र कुमार ने बुधवार को सील कर दिया. दंडाधिकारी नंद कुमार राम ने बताया कि उक्त निजी नर्सिंग होम में सोमवार को अवैध ढंग से एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराने का मामला सामने आया था. प्रसव की गुप्त सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. सोमवार की शाम ही विभाग के लोगों ने यहां निरीक्षण किया था. इसे लेकर अखबारों में समाचार भी प्रकाशित हुई थी. इसके बाद उपायुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया. जांच टीम ने अखबारों में छपी खबर को सत्य पाया. इस संबंध में नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध बारियातू थाना में मामला दर्ज किया गया है. अवैध नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश के बाद नर्सिंग होम की जांच की गयी थी. यहां पांच सौ से भी अधिक इंजेक्शन की शीशी, सीरिंज समेत साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से ऑपरेशन, ओवर्सन में प्रयोग होनेवाले कई प्रकार के किट जब्त किया गया है. नर्सिंग होम के लिए प्रयोग कर रहे सात कमरे को सील कर दिया गया है. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालक सौरभ कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 50/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें