22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई भगवान श्रीगणेश की पूजा, खीर प्रसाद का हुआ वितरण

ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई भगवान श्रीगणेश की पूजा, खीर प्रसाद का हुआ वितरण

लातेहार ़ शहर के बीच स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में तीन दिवसीय विघ्नहरण मंगलकरण भगवान गणेश पूजा महोत्सव का दूसरा दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. पंडाल को आकर्षक फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. समिति के सभी सदस्य आयोजन में सक्रिय दिखे. ध्वनि यंत्रों पर गूंजते भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. गुरुवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. विधिवत आरती के बाद प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया जिसे भक्तों ने ग्रहण कर सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की. समिति की ओर से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया. कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक जवाहर प्रसाद अग्रवाल, निर्मल कुमार महलका, राजेश कुमार अग्रवाल, योगेश प्रसाद, रविनाथ गुप्ता, बज्रेश अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार, अध्यक्ष विशाल अग्रवाल समेत कई सदस्य सक्रिय भूमिका में नजर आये. शहरवासियों में इस तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर गहरी उत्साह और श्रद्धा देखने को मिल रही है. निधन पर जताया शोक लातेहार. जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर प्रसाद के निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शोक जताया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि श्री प्रसाद न केवल एक प्रखर अधिवक्ता थे, बल्कि न्याय और सत्य के पक्षधर एक दृढ़ आवाज भी थे. उनकी सादगी, ईमानदारी और कानूनी ज्ञान ने उन्हें अधिवक्ताओं एवं आम जनमानस में विशेष स्थान दिलाया था. उनके निधन से न्यायिक बिरादरी को हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है. भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel