19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर लातेहार बाजार की बढ़ी रौनक

शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के बाद लातेहार समेत अन्य प्रखंडों ईद बाजार की रौनक बढ़ गयी है. शनिवार को सुबह से शाम तक बाजार में लोगों की भीड़ रही.

लातेहार. शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के बाद लातेहार समेत अन्य प्रखंडों ईद बाजार की रौनक बढ़ गयी है. शनिवार को सुबह से शाम तक बाजार में लोगों की भीड़ रही. जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर दुकानें सजी हुई थी. वहीं सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों की भी बिक्री अच्छी रही. सबसे अधिक भीड़ कपड़े की दुकानों में देखी गयी. महिलाएं नये परिधान खरीदती नजर आयीं. वहीं लच्छा सेवई और टोपी की दुकानों में भी दिन भर भीड़ देखी गयी. शाम के बाद ग्राहकों की भीड़ और अधिक बढ़ गयी. बाजार में जहां सेवइयों की विभिन्न वेराइटकी देखी गयी, वहीं सस्ते से महंगे इत्र और सूरमा की बिक्री भी खूब हुई. बाजार में नये डिजाइन की टोपियों को खरादने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इसके अलावा खाने-पीने की चीजों की खरीदारी भी देर शाम तक होती रही. इफ्तार के बाद बाजार में भीड़ और बढ़ जाती है. खोआ और ड्राई फूड की बिक्री इस बार काफी हो रही है. दुकानों की रोशनी से सजावट पर चार चांद लग गये हैं. वहीं दुकानों में बच्चों के पोशाक की भी खूब बिक्री हुई. बाजार मे कुर्ता-पायजामा और शेरवानी की मांग सबसे अधिक है. दर्जियों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी.

बाजार में ईंद के मौके पर 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की सेवइयां उपलब्ध हैं. वहीं 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के इत्र की बिक्री हो रही है. वहीं 50 से 200 रुपये तक की टोपियां बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इधर, ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से ईद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में ईद की नमाज का समय तय कर दिया गया है. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे, करकट मस्जिद में 8.45, अंबाटीकर मस्जिद में 8.30 बजे तथा सदर प्रखंड के इचाक मस्जिद में 7.45 तथा पोचरा मस्जिद में सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel