24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर की बेटी बनी बालूमाथ प्रखंड की टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में उच्च विद्यालय झाबर की छात्रा बुलबुल ने 96.6 प्रतिशत अंकर लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

बालूमाथ . मैट्रिक की परीक्षा में उच्च विद्यालय झाबर की छात्रा बुलबुल ने 96.6 प्रतिशत अंकर लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उसके पिता पेशे से मजदूर हैं. बुलबुल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती है. बुलबुल के पिता गुजरात में मजदूरी का कार्य करते हैं. वहीं प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा श्रुति कुमारी 95 फीसदी अंक लाकर प्रखंड में दूसरे स्थान पर रही. उसके पिता जीवन कुमार अनुपम बालूमाथ बीआरसी में सीआरपी है. वहीं उच्च विद्यालय, बालूमाथ के छात्र मयंक कुमार 93.6 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा सलीका हसीन ने 93.2 प्रतिशत अंक, गुणवंती कुमारी ने 92.2, मानसी कुमारी व संस्कृति कश्यप ने 92.2, उमेश पासवान, अनिशा कुमारी ने 92, किरण कुमारी 91.8, रिया कुमारी 90.4, आरती कुमारी 90, नीतू कुमारी 89.8 प्रतिशत अंक के साथ सफल रहे. शिक्षक निर्मल सिन्हा, शिवपूजन कुमार सिंह, संजय पाठक, राजकुमार सिंह, सुमंत उरांव, बिरसी कुमारी, सीमा कुमारी, चंदन दास, बिमला कश्यप, रूबी बानो, पंकज सिंह, अनिल कुजूर, संदीप कुजूर, राजीव पांडेय, सुरेंद्र सिंह, मो.अरशद, अवनीकांत पाठक, विवेक कुमार, उपेंद्र दास आदि ने बच्चों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel