चंदवा. प्रखंड के पश्चिमी पंचायत स्थित सचिवालय परिसर में ज्ञान केंद्र का उदघाटन मुखिया संगीता लकड़ा व बीडीओ चंदन प्रसाद ने किया. उदघाटन के बाद पंचायत में संचालित विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने ज्ञान केंद्र में पुस्तकें पढ़ी. बीडीओ व मुखिया ने विद्यार्थियों को कई जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि यह ज्ञान केंद्र एक लाइब्रेरी है. सभी पंचायतों में ग्रामीण विद्यार्थियों को अध्ययन व बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य इसकी शुरुआत की गयी है. फिलहाल प्रखंड के चंदवा पश्चिमी, चकला, कामता, चेटर, सेरक, डुमारो, बरवाटोली लाधुप व बोदा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को इसकी शुरुआत की गयी. बताया कि उक्त केंद्र के संचालन की जिम्मेवारी स्थानीय पंचायत सचिव को दी गयी है. ज्ञान केंद्र के संचालन के लिए मुखिया व पंचायत सचिव के माध्यम से बैंक खाते का संचालन होगा. लेखा संधारण पंचायत सचिव करेंगे. पंचायत में चल रहे स्कूली बच्चों व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे. मुखिया ने आमलोगों से ऐसे ज्ञान केंद्रों को पुस्तक व आर्थिक मदद करने की अपील की. उन्होंने बताया कि यहां शिक्षण सामग्रियों व पुस्तकों के अलावा कंप्यूटर, इंटरनेट व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध है. मौके पर पंचायत सचिव आरती सक्सेना, प्रखंड कर्मी रितेश कुमार, स्वयंसेविका सुनीता कच्छप समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है