15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा के पूर्व सांसद ने जिस गांव को लिया था गोद, वहां के ग्रामीण क्यों कर रहे जमीन समाधि सत्याग्रह?

Jharkhand Village Story: चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने लातेहार के जिस चटुआग गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने का सपना दिखाया था, उसे गांव के लोगों ने जमीन समाधि सत्याग्रह की शुरुआत की है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं.

Jharkhand Village Story: चंदवा (लातेहार), सुमित-लातेहार जिले की कामता पंचायत के चटुआग गांव के किसानों ने सोमवार को गांव में मुलभूत सुविधाएं बहाल करने और खेती की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह की शुरुआत की. इस गांव को चतरा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने गोद लिया था. सोमवार की सुबह खुले आसमान के नीचे करीब दो फीट गहरे खोदे गये गड्ढे (समाधि) में लेटकर किसानों ने सत्याग्रह की शुरुआत की. इसका नेतृत्व कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान कर रहे थे.

बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग


किसानों ने बताया कि चटुआग गांव के पहनापानी, हठुला, परहियाटोला, कारी टोंगरी, ठुठी डुमर, लोहराई, ननफुलिया, पुरनपनियां, लोथराबर, सनेबोथवा, भेलवाही, बगडेगवा, जहाजीपीपर, चरका पत्थलटांड़, ढ़ोलोबर समेत अन्य टोलों में आज भी पहुंच पथ नहीं है. बीमार या गर्भवती को अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मंगाया जा सकता है. टोलों में शुद्ध पेयजल नहीं है. सिंचाई की भी सुविधा नहीं है. हाल सर्वे खतियान में त्रुटि के कारण कई भूमि में विवाद है. इस कारण ऑनलाइन लगान रसीद नहीं कट रही है. सड़क के अभाव में सब्जी और फसल को बाजार तक लाना चुनौती है.

जमीन समाधि सत्याग्रह की बतायी वजह


किसानों ने कहा कि इन्हीं सभी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हम जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं. गांव की महिलाएं भी सत्याग्रह में बैठी थीं. सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक सत्याग्रह चला. जमीन समाधि सत्याग्रह में किसान सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, कमल गंझू, लेचा गंझू, बुधराम बारला, बोने मुंडा, बैला मुंडा, माइकल हंस, दिलू गंझू, नेमा परहिया, जीवन सांगा, अमृत सांगा, महादेव मुंडा, सावन हेरेंज, जोहन टोपनो, बेने टोपनो, परमेश्वर गंझू, पूनम देवी, मरसा मुड़ाइन, सोहराई नगेशिया, सुरेश गंझू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

वर्ष 2017-18 में सांसद ने गांव को लिया था गोद


चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने वर्ष 2017-18 को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में अजजा बहुल चटुआग गांव का चयन किया था. योजना के अनुसार वर्ष 2019 तक इस गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल करनी थी. स्थानीय लोगों को लगा था कि गांव की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी, लेकिन पिछले छह वर्ष में चटुआग गांव तक पहुंच पथ भी नहीं बन पाया. पंसस अयूब खान ने कहा कि सांसद यदि गांव को गोद नहीं लेते, तो प्रखंड की ओर से कई योजनाएं चलायी जाती.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel