जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति ने कुल 74 अभ्यावेदनों की समीक्षा की. सभी अभ्यावेदनों पर विचार के बाद समिति ने 74 में से 73 अभ्यावेदनों की अनुशंसा की. बैठक में सड़क दुर्घटना, वज्रपात से मानव एवं मवेशियों की मौत, डोभा, नदी, जलाशयों में डूबने से हुई मौत, सर्पदंश आदि से संबंधित आवेदनों पर विचार किया गया. अंचल एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदनों के जांच एवं सत्यापन के आधार पर प्राप्त प्रस्ताव को भुगतान के लिए स्वीकृति दी गई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी अनिल मिंज समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

