चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा गांव के समीप संचालित आइआरबी पुलिस पिकेट में तैनात जवान पर बोदा गांव के कुछ युवकों ने मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार जवान की पिटाई से बोदा गांव का युवक नसरुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार शाम की है. घटना के बाद ग्रामीण उक्त पुलिस पिकेट पर पहुंचे और पुलिस जवानों के व्यवहार पर आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने पिकेट के बाहर घटना पर आपत्ति जतायी. बाद में घायल युवक को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डॉ नीलिमा कुमारी की देखरेख में उपचार हुआ. घटना की सूचना मिलने पर रात में पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. शनिवार की सुबह घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी राबिया खातून ने चंदवा थाना में आवेदन दिया है.इधर, बोदा पिकेट में तैनात जवान हरेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीन नामजद व आठ अज्ञात पर मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है