लातेहार ़ सदर प्रखंड के सीसी पंचायत के बारियातू जागीर और बारियातू खालसा गांव में अबुआ आवास में फर्जी निकासी मामले की जांच प्रखंड स्तर की तीन सदस्यीय टीम ने की है. इसमें फर्जी निकासी की पुष्टि की गयी है. जांच टीम में बीपीओ एम कमाल, सहायक अभियंता विवेक जायसवाल और कनीय अभियंता आलोक उरांव शामिल थे. जांच के बाद फर्जी निकासी की पुष्टि करते हुए बीपीओ एम कमाल ने कहा कि जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया है. आवास के कई लाभुकों की योजना से फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. विभागीय जांच के बाद बिचौलियों में हड़कंप है. बिचौलिये लाभुकों के घर जाकर आवास के फर्जी निकासी का भुगतान खुद कर रहे हैं और उनसे लिखित भी ले रहे हैं. शनिवार को बिचौलियों ने रबिया बीबी को 25 हजार 380 रुपये, सोनी देवी को 10 हजार 152 रुपये, सुनीता देवी को 8640 रुपये के अलावा कई लाभुकों की योजना से की गयी फर्जी निकासी की राशि वापस की है. बिचौलियों ने सभी से सफेद कागज पर हस्ताक्षर भी करवाया है. क्या है मामला : गत मंगलवार को उपरोक्त गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त, डीडीसी और बीडीओ को एक आवेदन सौंपा था. जिसमें बताया गया था कि बिचौलियों ने अबुआ आवास की लाभुक अनीता देवी के खाता से 18612 रुपये, ललिता देवी के खाता से 23688 रुपये, संजू देवी के खाता से 21432 रुपये, सीमा कुंवर के खाता से 22278 रुपये, चंपा देवी के खाता से 13536 रुपये, अनीता देवी के खाता से 20304 रुपये, राजमा देवी के खाता से 16920 रुपये, मूला कुंवर के खाता से 11844 रुपये, रुदा देवी के खाता से 16920 रुपये और सुनीता देवी के खाता से भी अवैध राशि की निकासी की थी. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

