बालूमाथ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख ममता देवी ने की. उपप्रमुख कामेश्वर राम ने कहा कि बालूमाथ सेरेगड़ा रोड, बालूमाथ बाजार रोड एवं मुख्य पथ पर अतिक्रमण हो गया है. जिस कारण आमजनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार जाम की स्थिति बन रही है. सीओ से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी. बैठक में हाइवा परिचालन पर गति सीमा निर्धारण करने, चालक व उपचालक के दस्तावेज की जांच की बात कही गयी. प्रमुख ने सहकारिता विभाग के पदाधिकारी से कहा कि पिछली बार धान क्रय में प्रति क्विंटल पांच किग्रा नमी के नाम पर काटा गया था. इस बार किसी भी परिस्थिति में कटौती नहीं हो. सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने खाद एवं आपूर्ति के पदाधिकारियों से पूछा कि वर्तमान में गोदाम में कितना स्टॉक है. जब भी डीलरों को राशन वितरण किया जाये तो उप प्रमुख, सांसद और विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही डीलरों काे राशन का वितरण हो. बगैर बैनर लगाये हुए किसी भी वाहन से अनाज परिवहन नहीं करें. जाला ग्राम में वन भूमि पर खेती किये जाने के बाद कुछ लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. वन विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहमति बनाये, उसके बाद ही उस भूमि पर पौधा लगाने का कार्य करें. शिक्षा विभाग को किचन सेट मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण कराने, नियमित मध्याह्न भोजन देने, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने, मनरेगा कर्मियों को मनरेगा योजना में किये जा रहे गड़बड़ी पर शीघ्र रोक लगाने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ सोमा उरांव, सीओ बालेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, बालूमाथ थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के पंकज कुमार, अनिल कुमार, सहायक अभियंता दिनेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य पिंटू नायक, सुनीता देवी, बीरबल कुमार, रुक्मिणी देवी, लिपि देवी, सूबेदार उरांव समिति कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

