लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस भवन में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक सोसाइटी के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से शिविर लगाने के लिए उपायुक्त से मिलकर इस विषय पर आगे की कार्रवाई की बात कही गयी. इसके अलावा प्रत्येक माह से अंतिम रविवार को लातेहार जिले के सुदूरवर्ती गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मेडिकल कैंप लगाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के नये सदस्य बनाने पर सहमति जतायी गयी. प्रत्येक माह दिनांक 10 एवं 25 को रेडक्रॉस भवन में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रेडक्रॉस के स्टेट मेंबर सुशील कुमार अग्रवाल, उपसभापति विनीत कुमार मधुकर, सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू, कार्यकारी सदस्य उदय भानु, विष्णु गुप्ता व रवींद्र प्रसाद समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है