बरवाडीह़ सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सहित बेतला और छिपादोहर लैंपस में धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित लैंपस भवन में जिप सदस्य संतोषी शेखर, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह और मुखिया कालो देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ बोनस जोड़कर 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद कर रही है. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि इस बार सरकार ने बोनस राशि के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाले किसानों को धान बिक्री के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने की योजना बनायी है, जो किसानों के लिए सराहनीय पहल है. विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. किसानों की सुविधा को देखते हुए एक साथ कई क्षेत्रों में धान अधिप्राप्ति केंद्र शुरू किये गये हैं और डीबीटी के माध्यम से शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया गया है. पहले दिन दो किसानों से करीब 10 क्विंटल से अधिक धान की खरीद लैंपस अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने की. इसके अलावा छिपादोहर और बेतला लैंपस में भी उद्घाटन के साथ धान की खरीद शुरू की गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, मुखिया मंजू देवी, बेरोनिका कुजूर, अनिल सिंह, सुरेश मिश्रा, निजाम अंसारी, विनोद यादव, रुद्रा हरि सिंह, अजीत कुमार सिंह और शशि सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

