चंदवा. टोरी रेलवे जंक्शन परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय में इसीआरइयू का 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सेक्सनल पीडब्ल्यूआइ टोरी राकेश कुमार व अमर कुमार ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने अध्यक्षता की. कहा कि कर्मचारियों के हक व अधिकार के लिए संगठन हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली, चार श्रम कानून, ट्रैकमैन को 4200 ग्रेड-पे, एलडीसीइ ओपेन टू ऑल, बढ़े हुए रिस्क अलाउंस भत्ता, आइओडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों के विभागीय प्रमोशन, रिस्ट्रेचिंग व टीआरडी, सिंग्नल विभाग, टेलीकॉम विभाग, प्वाइंट्समैन, इलेक्ट्रिक विभाग को रिक्स भत्ता लागू करने की मांग रखी गयी. कार्यक्रम में डिविजनल पदाधिकारी महेंद्र पासवान, टोरी ब्रांच सेक्रेटरी रवि रंजन कुमार, ज्वाइन सेक्रेटरी प्रसून कुमार, टोरी ब्रांच के पदधारी रौशन कुमार, मुन्ना कुमार, रामजी प्रसाद, अमर बरैक्र, उमेश विश्वकर्मा समेत कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

