12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवाधिकार दिवस मानव अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है

मानवाधिकार दिवस मानव अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है

महुआडांड़़ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर प्रखंड के संत जेवियर्स महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि पीएलबी सह अधिकार मित्र इंद्रनाथ प्रसाद ने मानवाधिकार के उल्लंघन की स्थिति में प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क विधिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर एमके जोश ने कहा कि मानवाधिकार दिवस मानव अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है और सभी को एक साथ सम्मानपूर्वक और गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है. मानव अधिकार मानव को मानव होने के नाते प्राप्त है और नागरिकों को इन अधिकारों का पूर्ण प्रयोग व सदुपयोग करना चाहिए. राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अविनाश यादव और प्रोफेसर विक्रम रजत के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. श्री यादव ने कहा कि मानवाधिकार मानवतावाद के दर्शन को साकार रूप प्रदान करता है जिसके केंद्र बिंदु में सिर्फ मानव उनकी समस्याएं और उनका समाधान है. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष सुबोध मिंज ने विद्यार्थियों को उनके विभिन्न मानवाधिकारों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया. मौके पर सहायक प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर शिल्पी जुनीता होरो, प्रोफेसर अंजलि, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इकबाल व आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर शशि शेखर समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel