बेतला़ बेतला नेशनल पार्क के पास औरंगा नदी पर पुल बनने से इलाके के विकास की उम्मीद जगी है. पुल निर्माण होने से यातायात में सुविधा होगी, आवागमन आसान होगा और स्थानीय स्तर पर विकास को गति मिलेगी. इससे पोखरी बाजार, बेतला का कुटमू बाजार और सतबरवा बाजार का आपस में जुड़ाव हो जायेगा. वहीं बेतला, पोखरी व केचकी पंचायत के करीब 20 हजार लोगों का जुड़ाव सीधे तुंबागड़ा अस्पताल से हो जायेगा. इतना ही नहीं बेतला पोखरी के लोगों को लातेहार, रांची सहित अन्य जरूरी जगहों तक पहुंचने में आसानी होगी, सामान को लाना-ले जाना सुगम होगा और लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में सुविधा मिलेगी. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से औंरंगा नदी पर बेतला के छेंचानी गांव में पुल का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की गयी है. यह पुल लातेहार जिले के बरवाडीह और पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड को जोड़ने का काम करेगा, जिससे लोग और वाहन आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकते हैं. बरसात में बंद हो जाता था आवागमन : पोखरी के छेछानी होते सतबरवा तक लोगों का आवागमन आजादी के पहले से होता रहा है. लेकिन पुल नहीं होने के कारण बरसात में इनका आवागमन रुक जाता है. इस रास्ते सतबरवा के पशु बाजार सहित अन्य व्यवसायों के लिए लगातार आवागमन होता है. अब सामान और सेवाओं की आवाजाही आसान होने की उम्मीद है जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सकेगा. इस पुल के निर्माण होने से यह बेतला-पोखरी के सतबरवा की लंबी दूरी कम हो जायेगी. पहले जहां करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी अब मात्र 10 किलोमीटर की दूरी में ही लोग सतबरवा बाजार पहुंच सकेंगे. वहीं, तुंबागड़ा जाना भी आसान हो जायेगा. पुल बन के जाने से मिलेगा बहुविकल्पीय लाभ: विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पुल बन के जाने से बहुविकल्पीय लाभ मिल सकेगा. बरवाडीह प्रखंड और सतबरवा प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग आपस में जुड़ जायेंगे. यह स्थानीय लोगों के लिए काफी सहूलियत भरा होगा. पूरे विधानसभा में महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

