बालूमाथ. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप मेन रोड पर सरहुल पर्व को लेकर लगाया गया तोरणद्वार में गुरुवार की देर रात एक अज्ञात हाइवा वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे तोरणद्वार क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित सरना धर्म के लोगों ने शुक्रवार को एनएच-99 को जाम किया. वहीं कोयला लदे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. जाम के कारण तुबेद से कुसमाही कोयला साइडिंग तक आने जानेवाले सभी कोयला हाइवा का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव ने बताया कि रात करीब 11 बजे तुबेद से आ रहे एक हाइवा ने तोरणद्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक अप्रैल को सरहुल का आयोजन है. इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. फिर से तोरणद्वार की मरम्मत मुश्किल है. जाम की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पहुंची. लोगों से वार्ता कर जाम को हटवाया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है