लातेहार. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश व तेज आंधी से क्षेत्र के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को दिन भव सूरज का दीदार नहीं हो सका. जिला मुख्यालय में शुक्रवार को दिन में भी रात जैसा नजारा था. सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलाते देखे गये. तापमान मे आयी गिरावट के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया. दिन में कुछ समय तक तेज हवा भी चली. लगातार दिन भर हुई रुक-रुककर बारिश से सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा दुकानें खुली थी, लेकिन ग्राहक नदारद थे. सरकारी कार्यालयों में मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाएं पहुंचीं. लगातार बारिश से गेहूं, अरहर, चना और सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ महुआ को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. दो दिन पहले से महुआ गिरने लगा था, लेकिन बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोन के कारण ओलावृष्टि और बारिश से महुआ को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश और तेज हवा से जिला मुख्यालय मे दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं जिले के महुआडांड और नेतरहाट में अहले सुबह जमकर ओलावृष्टि हुई. सुबह के आठ बजे अचानक आसमान में अंधकार छाया. गरज के साथ तेज हवा और बारिश के बाद आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. तेज हवा से कई जगह पेंड़ उखड़ गये, जिससे कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. पूरे प्रखंड क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

