लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित झामुमो कार्यालय में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने उनके संघर्षों, आदर्शों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. महाजनी प्रथा के खिलाफ किये आंदोलन : पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि गुरु जी के विचार झारखंड के पहाड़, डोंगरियों और कण-कण में विराजमान हैं. भले ही गुरु जी आज हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके विचार सदैव जिंदा रहेंगे. झारखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने महाजनी प्रथा का पुरजोर विरोध कर आदिवासियों, शोषितों और वंचितों के हक में एक नये अध्याय की शुरुआत की थी. बेहतर झारखंड के निर्माण का लिया संकल्प : जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता अरुण दुबे ने कहा कि गुरु जी के आदर्श आज भी हमें हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा देते हैं. उन्होने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए एक बेहतर झारखंड के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने की जरूरत है. जिला सचिव सह जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव ने कहा कि गुरु जी का जीवन सादगी और संघर्ष की मिसाल है, जिससे प्रेरणा लेकर हमें बेहतर समाज का निर्माण करना है. आश्रम के बच्चों के साथ साझा की खुशियां : कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद झामुमो कार्यकर्ता गुरुकुल आश्रम पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच फल और मिठाइयों का वितरण किया. ये थे मौजूद : मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, सौरभ श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद, कामेश्वर भोक्ता, आरती देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अहद खान, शीत मोहन मुंडा, ईश्वरी उरांव, रिंकू कच्छप, आर्सेन तिर्की, वासुदेव यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना उरांव व दीपक कुमार समेत काफी संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

