16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

लातेहार. जिले के महुआडांड़ प्रखंड से गुरुवार को 20 श्रद्धालुओं का जत्था तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई व कन्याकुमारी के लिए रवाना हुआ. इससे पहले श्रद्धालुओं ने स्थानीय दुर्गाबाड़ी में माथा टेका और मंगलमय यात्रा की कमाना की. हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामना देते हुए रवाना किया. उन्होंने उनकी सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की कमाना की. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. इससे न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती है बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों को देखने व जानने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि वे अपने इस तीर्थ यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख व समृद्धि की कामना करेंगे. तीर्थ यात्रियों में हीरालाल प्रसाद, शिला देवी, उषा देवी, आदित्य प्रसाद, चंदन कुमार, विकास उरांव, राजेश जायसवाल, अनीता देवी, अनीता जायसवाल, कृष्ण प्रसाद, निर्मला देवी, प्रमिला देवी समेत कई लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने भी उनकी मंगल यात्रा की कामना की. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज से कई खेल प्रतियोगिता होंगे

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची के निर्देश पर जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालक-बालिका वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. इसके अलावा 30 अगस्त को कबड्डी, रस्सा कस्सी, ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण होगा. सभी खेलों के प्रतिभागी जिला खेल कार्यालय में अपना या अपनी टीम का निःशुल्क नामांकन करायेंगे. विशेष जानकारी के लिए लखेश्वर मंडल (जिला खेल समन्वयक) 8789303968 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel