बालूमाथ. शांतिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार की पहल पर निकला ज्योति कलश रथ शुक्रवार को बालूमाथ पहुंचा. यहां पुलिस अनुमंडल मुख्यालय सहित मुरपा, गणेशपुर, शेरेगड़ा गांव का रथ का भ्रमण हुआ. बालूमाथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता संतोष कुमार सिन्हा, आनंद प्रसाद गुप्ता, महानंद कुशवाहा, संतोष सिन्हा, प्रेम कुमार शर्मा, अजीत कुमार, शशिभूषण गुप्ता, उपेंद्र रंगीला, विनोद साव उपेंद्र सिंह, लखन लाल एवं अन्य परिजनों ने रथ का स्वागत करते हुए आरती उतारी. इसके बाद ज्योति कलश रथ को मुरपा मोड़ चौक से बस स्टैंड, टमटमटोला से पुनः वापस बाजारटांड़ महावीर मंदिर परिसर ले जाया गया. ग्रामीणों की ओर से अखंड ज्योति दीप ज्योति कलश रथ और गायत्री माता की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गयी. इसके अलावा मुरपा, गणेशपुर शेरेगड़ा कारीमाटी, एकचटिया में ळी रथ का भव्य स्वागत किया गया. बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में संध्या में 108 दीप प्रज्वलित कर महादीप यज्ञ का आयोजन किया गया. शांतिकुंज से आये टोली नायक शिवशंकर बरई, सुनील कुमार गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि गायत्री मंत्र हम सबों को सदबुद्धि देनेवाला मंत्र है. युवा वर्ग राह भटक जा रहे हैं. घरेलू हिंसा, हत्या, पापाचार, भ्रष्टाचार, नशापान बढ़ रहा है. इसके लिए उन्हें गायत्री माता के शरण में जाना होगा. मौके पर बालूमाथ अखिल विश्व गायत्री के परिजनों, शिक्षक, छात्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

