23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतचंडी पूजा सह जतरा मेला समिति का गठन

शतचंडी पूजा सह जतरा मेला समिति का गठन

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें श्री शतचंडी पूजा सह जतरा मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से पूजा के सफल आयोजन को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष कर्मदेव भगत, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, दीपक यादव, लालदेव गंझू, सचिव विजय सिंह, उप सचिव सकेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रजापति बनाये गये. संरक्षक मंडली में माधव सिंह, केदार सिंह, जागेश्वर उरांव, सूबेदार उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, संतु उरांव, सूरज साहू, बलराम साहू, अशोक साहू, देवनंदन यादव, रंजन यादव, बाबूलाल भगत, साबिर अंसारी, रहमूल अंसारी, विजय ठाकुर, मुन्ना भुइयां, डॉ कुलेश्वर सिंह, विरेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, टेक नारायण सिंह, अजय साहू, विकास ठाकुर, अमित यादव, सुनील उरांव शामिल किया गया है. संचालन समिति के अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने बताया कि श्री शतचंडी पूजा धूमधाम से की जायेगी. जतरा मेला में काफी भीड़ होती है. एक व दो नवंबर को नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. सड़क दुघर्टना में दो युवक घायल

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के मेराम चंपा घाटी में रविवार को कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. इसमें गोविंदा कुंवर पिता राजेश कुंवर और रूपेश लोहरा पिता मैनेजर लोहरा शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. यहां डॉक्टर अमित कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel