13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करीब 12 लाख रुपये के डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

करीब 12 लाख रुपये के डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

बारियातू़ गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थ के तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. करमा-बरछिया पथ पर दो बोलेरो वाहन से करीब 78 किग्रा डोडा बरामद करने में पुलिस ने सफलता पायी है. पांच तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है. इस संबंध में एसडीपीओ बिनोद रवानी ने शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिसरी-मुक्की गांव निवासी इंद्रदेव प्रजापति से भारी मात्रा में डोडा खरीदकर करमा के रास्ते चतरा ले जाने की तैयारी है. उक्त सूचना के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ कोकिला कुमारी को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में एक छापामारी टीम बनायी गयी. करमा जंगल के समीप छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान गुजर रहे बोलेरो (जेएच13जे-9573) व वेन्यू कार (जेएच 01एफयू-2281) की रोककर तलाशी ली गयी. इसमें 10 प्लास्टिक बोरे में करीब 78 किग्रा डोडा बरामद किया गया. डोडा के संबंध में दोनों वाहन पर सवार पांच लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद डोडा को जब्त कर उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें मो अबुतालिब पिता मो इकबाल (ग्राम कोची, लावालोंग-चतरा), मोहन कुमार पिता तिलक साव (ग्राम काशीमहुआ,लावालोंग-चतरा), कुमार राहुल सिंह पिता बिरेंद्र सिंह (ग्राम हुटरू,लावालोंग-चतरा), प्रमोद सिंह भोग्ता पिता करम गंझू (ग्राम कल्याणपुर,लावालोंग-चतरा), व उमेश साव उर्फ राकेश साव पिता स्व कृष्ण साव (ग्राम जैनपुर, चतरा) शामिल है. कांड संख्या 42/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया है. पुलिस की माने तो डोडा की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गयी है. एसडीपीओ ने कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. छापामारी दल में शामिल लोग : छापामारी दल में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, पुअनि निर्मल कुमार मंडल, सअनि सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह के अलावे थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel