बालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने गत 24 मार्च को एक युवक का शव पिंडारकोम गांव के लुकुइयांटांड़ जंगल स्थित एक सरकारी कुएं से बरामद किया था. उसकी शिनाख्त चंद्रदेव यादव (पिता-मधुर यादव) के रूप में की गयी थी. इसका उदभेदन पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि गत सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुइयांटांड़ जंगल स्थित कुएं से शव बरामद किया गया था. जांच के क्रम में पता चला कि मृतक चंद्रदेव यादव का प्रेम संबंध गांव के ही संतोष यादव की भतीजी के साथ था. इसी को लेकर संतोष यादव ने चंद्रदेव की हत्या की योजना बनायी थी. बालूमाथ के बहेरा निवासी संतोष अपने भतीजे रौशन यादव, साला अरविंद यादव पिता पूरण यादव व चंदवा निवासी सुधीर यादव व जुगेश्वर यादव व पिंडारकोम निवासी उमेश यादव के साथ मिलकर चंद्रदेव को जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गये थे. वहां मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में डाल दिया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 27/25 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. छापेमारी दल में अमरेंद्र कुमार, एसआइ रंजन कुमार, अनुभव कुमार, राजकुमार पांडेय, अशोक कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है