बालूमाथ. थाना क्षेत्र के सिरम-भगिया गांव में कुछ अपराधी अभिजीत ग्रुप की ओर से लगाये गये लोहे के खंभे को गैस कटर से काट रहे थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग वहां पहुंचे. पुलिस के आने की भनक मिलते ही स्क्रैप चोर सामान छोड़ वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके पर कटे हुए लोहे के खंभों व गैस कटर समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्य पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चल रहा है. स्क्रैप माफिया रात के अंधेरे में यहां आकर लोहे के खंभों को काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

