18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छी फसल के बीच महंगे यूरिया से किसान परेशान

अच्छी फसल के बीच महंगे यूरिया से किसान परेशान

लातेहार ़ इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश हुई है जिससे धान की फसल बेहतरीन स्थिति में है. खेतों में हरियाली देखकर किसान काफी उत्साहित हैं और पैदावार अधिक होने की संभावना जता रहे हैं. लेकिन इस खुशी के बीच किसानों की परेशानी यूरिया खाद को लेकर है. उन्हें सरकारी दर पर खाद नहीं मिल रही और मजबूरी में ऊंचे दाम पर खरीदनी पड़ रही है. किसानों की मजबूरी : 266 का बोरा 400 रुपये में मनिका प्रखंड मुख्यालय में शनिवार की सुबह किसानों को यूरिया महंगे दाम पर खरीदना पड़ा. सिंजो गांव के किसान अरुण सिंह ने बताया कि धान की पैदावार बढ़ाने के लिए यूरिया देना अनिवार्य है. सरकारी स्तर पर खाद उपलब्ध नहीं है, इसलिए बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यूरिया का एक बोरा 266 रुपये का है, लेकिन उन्हें 400 रुपये में खरीदना पड़ा. लंका गांव के किसान खरीदन उरांव ने बताया कि समय पर खाद नहीं डालने से पैदावार प्रभावित हो सकती है, इसलिए मजबूरी में बाजार से ऊंचे दाम पर खाद लेना पड़ा. उन्होंने भी 400 रुपये में यूरिया खरीदने की बात कही. किसान पचाठी सिंह ने कहा कि अन्याय के खिलाफ खड़े होने वाले बहुत कम लोग हैं, लेकिन किसानों के लिए समय पर खाद देना आवश्यक है, नहीं तो फसल खराब हो जायेगी. मनिका के बालेश्वर यादव की दुकान से भी 400 रुपये में बोरा खरीदने की शिकायत सामने आयी. कृषि मंत्री के निर्देश पर जांच यूरिया खाद के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिकने की सूचना स्थानीय लोगों ने कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की को दी. सूचना मिलते ही कृषि मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. मंत्री के आदेश पर सीओ अमन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की, लेकिन तब तक किसान खाद खरीदकर घर जा चुके थे. सीओ अमन कुमार ने बताया कि जांच की गयी है और आगे भी क्रॉस जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों द्वारा ऊंचे दाम पर खाद बेचे जाने की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये ताकि उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े और इस वर्ष की अच्छी फसल का पूरा लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel