हेरहंज. प्रखंड सभागार में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में किसानों को सहायक तकनीकी प्रबंधक सौरभ जायसवाल ने किसानों से किसान समृद्धि योजना के तहत दो एचपी और पांच एचपी (एसी, डीसी) सोलर पंपसेट के लिए नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, जमीन का रसीद, राशन कार्ड, वंशावली, पीएम किसान का पंजीकृत प्रमाण पत्र, जल स्रोत का प्रमाण पत्र, ग्रामसभा का प्रमाण पत्र जरूरी है. श्री जायसवाल ने बताया कि पंजीयन के बाद 10 प्रतिशत लाभुक अंशदान राशि के डिमांड ड्राफ्ट के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं. किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपनी सिंचाई की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. कृषि उत्पादन बढ़ा सकते हैं. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन की अपील की. मौके पर किसान मित्र, विभिन्न गांवों से आये प्रगतिशील किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है