19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान लैम्पस में धान बेचने में नहीं ले रहे हैं रुचि

जिले में धान की खरीदारी की गति काफी धीमी है. किसान अपने धान लैम्पस में बेचने में रूचि नहीं ले रहे हैं. जिले में धान खरीदारी के लिए पर्व की छुट्टी को छोड़ दें, तो मात्र 20 दिन बचे हैं.

लातेहार. जिले में धान की खरीदारी की गति काफी धीमी है. किसान अपने धान लैम्पस में बेचने में रूचि नहीं ले रहे हैं. जिले में धान खरीदारी के लिए पर्व की छुट्टी को छोड़ दें, तो मात्र 20 दिन बचे हैं. 31 मार्च के बाद धान की खरीदारी नहीं होगी. अब तक लक्ष्य से मात्र 37 प्रतिशत ही धान खरीदारी हो पायी है. आपूर्ति विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से जिले में धान की खरीदारी शुरु हुई थी. अब तक 74277.68 क्विंटल धान की खरीदारी हो पायी है, जबकि लक्ष्य दो लाख क्विंटल है. 4603 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना निबंधन कराया है. 38497.87 क्विंटल धान लैम्पस में पड़े हैं:

जिले के किसानों की ओर से जिले के 26 लैम्पस में 74277.68 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. इनमें मिलर द्वारा अब तक 35779.81 क्विंटल ही धान का उठाव किया गया है, जबकि जिले के विभिन्न लैम्पस में 38497.87 क्विंटल धान पड़े हुए है. विभाग के अनुसार 4603 किसानों में 1623 किसानों को प्रथम किस्त के रूप में 7.65 करोड़ 2128 रुपये का भुगतान किया गया है. दूसरी किस्त के रूप में मात्र 479 किसानों को 2.34 करोड़ 96869 रुपये का भुगतान किया गया है. भुगतान में देरी के कारण धान बेचने में रुचि नहीं लेते हैं किसान:

किसान नरेश साव, सत्येंद्र प्रसाद व प्रमोद कुमार ने बताया कि बाजार में धान प्रति क्विंटल 2000 रुपये बिक रही है. लैम्पस में 2400 रुपये धान की खरीदारी की जा रही है, लेकिन राशि मिलने का समय निश्चित नहीं है. इस कारण अन्य फसल लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने बताया कि लैम्पस प्रतिनिधियों की ओर से प्रति क्विंटल पांच किलो धान की कटौती की जाती है. इसके अलावा लैम्पस तक धान ले जाने का भाड़ा, लोडिंग और अनलोडिंग में प्रति क्विंटल 100 रम्ये अतिरिक्त खर्च आता है. इसकी भरपाई नहीं हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel