लातेहार. जिले के मनिका थाना के नदबेलवा गांव में अपनी खेती को देखने गये एक किसान परिवार ने वनकर्मियों पर बदसलूकी व खेत से खदेड़ देने का आरोप लगाया है. परिवार की लीलावती देवी, पूनम कुमारी व बासमती देवी ने बताया की वे सभी खेत में लगायी गयी फसल की देखरेख कर रही थीं. इसी दौरान वनपाल कुणाल कुमार वहां पहुंचे और बदसलूकी की और हाथ पकड़कर सभी को खेत से बाहर कर दिया. वहीं वनपाल ने खेत में आग लगवा दिया, जिससे खेत में लगे कई पेड़ और फसल जल गये. किसान रामसुंदर यादव ने बताया कि जिस भूमि को वन विभाग वन भूमि बता रहा है, वह भूमि उनके पुरखों की है. जमीन की उनके पास बंदोबस्ती का कागजात भी है. उन्होंने बताया कि जमीन पर धान, गेंहू, राई व मडुआ लगाकर वे जीविका चलाते हैं. किसान परिवार ने वन विभाग के पदाधिकारी व विधायक रामचंद्र सिंह से न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले मे वनपाल कुणाल ने कहा की किसान परिवार का लगाया गया आरोप निराधार है. उक्त भूमि वन विभाग की है. विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव ने कहा कि राज्य सरकार वर्षो से जोत कोड़ कर जीविकोपार्जन कर रहे किसानो को वन पट्टा दे रही है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड में वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी शिकायप्जिला प्रशासन से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है