10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से किसान की मौत, रोड जाम मुआवजा मिला

अज्ञात वाहन के धक्के से किसान की मौत, रोड जाम मुआवजा मिला

हेरहंज ़ बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना अंतर्गत लवागड़ा बस स्टैंड के समीप बुधवार देर शाम सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लावागड़ा गांव के दुधमटिया टोला निवासी जमादार भगत (55 वर्ष) पिता स्व सहादुल भगत के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार जमेदार भगत बुधवार की शाम अपने खेत की जुताई कर हर-बैल के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. रात होते-होते यहां कई लोग जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने रात करीब नौ बजे बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ को लवागड़ा बस स्टैंड के समीप जाम कर दिया. जाम के बाद छोटी-बड़ी वाहनों की दोनों ओर कतार लग गयी. सूचना मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश शुरू की. पांच घंंटे बाद परिचालन हुआ सामान्य : जाम की सूचना के बाद डीवीसी कंपनी के कर्मी बलराम पांडेय भी यहां पहुंचे. पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का आश्वासन दिया. परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इसके बाद रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. गुरुवार को परिजनों को मुआवजा राशि दे दी गयी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, रॉकी लोहरा, महेंद्र उरांव, चंद्रदेव उरांव, संजू भोग्ता, जलाल अंसारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel