चंदवा़ स्थानीय ग्रीन फील्ड एकेडमी परिसर में शनिवार को एक्सपो कल्पवृक्ष- द एग्जीबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, राजेश चंद्र पांडेय, सुरेंद्र वैद्य, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, पंसस नीलम देवी, दीपक भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे. प्राचार्या अन्नाकुट्टी, निदेशक अरविंद कुमार सिंह, आनंदी सोरेन, अनुराधा सिंह समेत अन्य लोगों दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. प्राचार्य अन्नाकुट्टी ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे हमारा आत्मविश्वास व आत्मबल बढ़ता है. एक्सपो कल्पवृक्ष महज एक एग्जीबिशन नहीं है. यह सीखने का उत्सव है. यह हमारी सांस्कृति, कला, हमारी मेहनत को पहचानने का एक नजरिया है. बच्चों ने यहां जो भी एक्टिविटी की है, बनायी है, यह उनकी प्रतिभा है. स्कूल परिवार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का अभिनंदन किया. कहा कि यह कल्पवृक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 में नया अध्याय लिखेगा. इससे पूर्व विद्यालय की बच्चियों ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. शिक्षकों ने बुके देकर अतिथियों का अभिनंदन किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हमारा राष्ट्रधर्म, हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलकियां पेश की. अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रयोग व चीजों का अवलोकन किया. पुलिस निरीक्षक ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. उनकी हौसला अफजाई की. बच्चों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, क्ले मशीन, सोलर पावर, ऑटोमेटिक वॉटर डिस्पेंसर समेत विज्ञान से संबंधित प्रयोग दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया. मौके पर शिक्षक स्टीफन टोमलिंसन, सरोल मैम, रीना कुमारी, शिखा शाहा, जयश्री, उतम गुहा, सुभोजित, जोन बोस्को तिर्की, अलेक्स कंडुलना, आर जायसवाल, प्रवीण कुमार, शिवम श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, पूनम समेत काफी संख्या में अभिभावक व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

