17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंवटन के बाद भी कई प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था नहीं

आंवटन के बाद भी कई प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था नहीं

लातेहार ़ जिला वासियों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रामा रविदास ने जिले में अलाव के लिए राशि का आवंटन उपलब्ध करा दिया है. लेकिन इसके बाद भी कई अंचलों के मुख्य चौक-चौराहों सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिले में बढ़ती शीतलहर और ठंढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित पहल करते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अलाव गिराने की संख्या, स्थान और उपलब्धता की नियमित निगरानी करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी. जिले के चंदवा, गारू, हेरहंज और महुआडांड़ प्रखंड में अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. जबकि जिले के बरवाडीह प्रखंड में एसडीओ के निरीक्षण के बाद कहीं-कही अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिले के हेरहंज प्रखंड में स्थानीय स्तर पर लोगो ने स्वयं चंदा संग्रह कर अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन इस बढ़ी ठंड मे काफी नही हो पा रहा है. जिले के गारू प्रखंड मे विगत तीन दिनों से शीतलहर व ठंड का प्रकोप बढ गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ गयी है. ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय में ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़को पर सन्नाटा पसर जाता है. दूरदराज के ग्रामीण अपने-अपने घरों में अलाव के सहारे ठंड से अपना बचाओ कर रहे हैं. क्या कहते है अधिकारी : इस संबंध में अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रामा रविदास ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी सीओ और नगर पंचायत को आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. आवंटन देने के साथ सभी अधिकारियों को ठंड को देखते हुए चौक-चौराहो पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थलीय जांच कर मामले से अवगत होने के बाद इसकी जानकारी उपायुक्त को दी जायेगी कि किस परिस्थिति मे अलाव की व्यवस्था नही हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel