8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमनामी से बाहर आया ईरू जलप्रपात, 200 फीट ऊंचाई से गिरती जलधारा रोमांचक

गुमनामी से बाहर आया ईरू जलप्रपात, 200 फीट ऊंचाई से गिरती जलधारा रोमांचक

बारियातू़ प्रखंड के बालूभांग पंचायत अंतर्गत जावाबार गांव में स्थित ईरूदह (ईरू जलप्रपात) अब तक गुमनामी के अंधेरे में खोया था. पहली बार इस अद्भुत जलप्रपात की तस्वीर सामने आ रही है. अब तक प्रखंड में पिकनिक स्पॉट को लेकर स्थानीय लोग संशय में रहते थे, लेकिन ईरू दह की इस नैसर्गिक सुंदरता के सामने आने के बाद निश्चित ही यहां पर्यटन और पिकनिक का रोमांच बढ़ने वाला है. स्थानीय युवाओं ने पहुंचकर मनायी पिकनिक : सोमवार को प्रखंड के कुछ उत्साही युवा यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. मनोरंजन सिंह, विश्वनाथ यादव, मो मोजाहिद, संजय यादव, महेंद्र सिंह व झामुमो युवा मोर्चा के लाल आशीष नाथ शाहदेव समेत अन्य लोगों ने यहां पहुंचकर जमकर मस्ती की. इसके बाद ही इस स्थल की अद्भुत सुंदरता दुनिया के सामने आयी. लोगों ने बताया कि ऊंचाई से गिरता पानी और दूर तक फैली चट्टानों की चादर यहां एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है. जानकारी और सुविधा के अभाव के कारण अब तक यह पर्यटकों की नजरों से दूर था. उग्रवाद के साये ने रोकी थी राह : जावाबार क्षेत्र लंबे समय तक घोर उग्रवाद प्रभावित रहा है. इस कारण इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद था. यही मुख्य वजह थी कि लोग इस जलप्रपात तक नहीं पहुंच सके थे. सोमवार को जब युवाओं की टीम यहां पहुंची, तो रास्ता भी स्पष्ट नहीं था. टीम को घने जंगल और दुर्गम पगडंडियों के सहारे किसी तरह यहां तक पहुंचना पड़ा. दो नदियों के संगम पर स्थित है यह स्थल : मानत नदी, जो चतरा सीमा से होकर गुजरती है, वह जावाबार क्षेत्र में डुबकुलवा नदी से मिलती है. इन दोनों नदियों के संगम स्थल पर ही ईरू जलप्रपात स्थित है. यहां करीब दो सौ फीट की ऊंचाई से गिरती जलधारा मन मोह लेती है. चारों ओर फैली हरियाली और विशाल चट्टानें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. प्रशासनिक पहल से मिल सकता है रोजगार : ईरू जलप्रपात आज भी सड़क के अभाव में विकास की राह जोह रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि यदि प्रशासन यहां तक के लिए पहुंच पथ, संकेतक बोर्ड, सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये, तो यह पर्यटन की दृष्टि से राज्य के मानचित्र पर उभर सकता है. इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel