चंदवा. लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर एक बंद कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक जयपाल सिंह (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की शाम पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि एसपी ने एक कंटेनर (एआर-06बी-6792) में भारी मात्रा में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की खेप ले जाने की गुप्त सूचना दी. सूचना के बाद तत्काल एक छापेमारी टीम गठित कर स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान कुड़ू की ओर से आ रहे कंटेनर को रुकवाया गया. इसकी जांच की गयी. इसमे रॉयल स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की के 1000 पेटी शराब मिली. पुलिस ने बताया कि एक पेटी में 180 एमएल के 48 पैकेट शराब थे. तत्काल चालक द्वारा शराब से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब केंद्र शासित प्रदेश दमन द्वीप से लोड की गई थी. इसे बिहार ले जाया जा रहा था. इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. पैकेट में वनली फॉर भूटान के लिखा हुआ था. चंदवा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है