13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन पर जोर

योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन पर जोर

बरवाडीह़ बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्र संचालकों और अन्य सीएससी वीएलइ के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समय पर लाभुकों तक पहुंचाने तथा डिजिटल सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने 60 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनधारियों के डेटा बेस्ड ट्रांसफर को समय पर खातों में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही पेंशनधारियों के केवाइसी और वेरिफिकेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा. पंचायत स्तर के वीएलइ को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्कूल द्वारा जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र फॉर्म तथा मंईयां सम्मान योजना से जुड़े ऑनलाइन कार्य समय पर करने की हिदायत दी गयी. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन करते समय स्कूल द्वारा उपलब्ध यू-डाइस कोड का उल्लेख अनिवार्य है. प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सावधानी रखने की सलाह दी गयी. मौके पर अमित कुमार, शर्मिला कुमारी, बबन कुमार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे. सीएचसी में दिव्यांगता प्रमाणन शिविर आज

चंदवा़ स्वास्थ्य विभाग की पहल पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता प्रमाणन शिविर बुधवार को आयोजित किया जायेगा. शिविर में योग्य दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा दी जायेगी. दिव्यांगता प्रमाणन को लेकर सदर अस्पताल लातेहार की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, नर्सिंग कर्मी, यूडीआइडी कार्ड प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नीलिमा ने बताया कि शिविर को लेकर सभी सहिया व कर्मियों के अलावे अन्य स्त्रोतों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. अधिक से अधिक दिव्यांगजनों व उनके अभिभावकों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का आवेदन अस्वीकृत नहीं किया जायेगा. बशर्ते सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे हों. अभियान का उद्देश्य जिले के प्रत्येक दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना व लाभ देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel