आयकर विभाग ने कार्यशाला का किया आयोजन तसवीर-4 लेट-6 उपस्थित अधिकारी लातेहार. आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) रांची की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रांची के आयकर अधिकारी अजित कुमार ने जिला अवर निबंधक कार्यालय की एसएफटी स्टेटमेंट (निर्दिष्ट वित्तीय लेनदेन विवरण) दाखिल करने की प्रक्रिया और उसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में आयकर निरीक्षक पंकज कुमार ने एसएफटी विवरण को निर्धारित समय सीमा में अपलोड करने, लेनदेन की राशि, तिथि, भुगतान के माध्यम तथा क्रेता-विक्रेता के पैन की वैधता सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. साथ ही, डमी फाइलिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया. जिला अवर निबंधक विपिन साहू ने बताया कि उनका कार्यालय समयबद्ध तरीके से एसएफटी विवरण अपलोड करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दस्तावेजों का निबंधन क्रेता-विक्रेता के पैन व आधार जांच के बाद ही किया जाता है. इस अवसर पर आरबीएएनएस बनाम बी. गुणाशेखर एवं अन्य मामले में उच्चतम न्यायालय के 16 अप्रैल 2025 को दिये गये फैसले की भी चर्चा हुई, जिसमें विक्रय डीड में विक्रय मूल्य का विस्तृत विवरण दर्ज करने पर बल दिया गया. कार्यक्रम में एसी रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, आयकर निरीक्षक अरविंद प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा, डीएसइ गौतम कुमार साहू, सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी अजय कच्छप, कई अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है