बालूमाथ़ प्रखंड के भैंसादोन गांव में रविवार की देर रात चार जंगली हाथियों ने घेरकर खेत में पानी पटा रहे किसान की जान ले ली. मृतक की पहचान आर्यन लोहरा (19 वर्ष) पिता प्रमुख लोहरा के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि आर्यन लोहरा रात करीब नौ बजे अपने आलू के खेत में पानी पटा रहा था. इसी दौरान चार हाथी का झुंड वहां पहुंचा और आर्यन लोहरा को घेर लिया. आर्यन हाथी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. तभी हाथियों ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग और बालूमाथ पुलिस को दी. वन विभाग के आरक्षी अमित कुमार समेत अन्य वनकर्मी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे. रेंजर नंदकुमार मेहता के निर्देश पर मृतक के आश्रितों को तत्काल बतौर मुआवजा 40 हजार रुपये नकद दिये गये. शेष तीन लाख 60 हजार रुपये कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गयी. बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के घर में लोग सांत्वना देने पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

